---Advertisement---

26 January 2024 Current Affairs Hindi One Liners

By Vishal Yadav

Published on:

---Advertisement---

Daily Oneliners Current Affairs in Hindi

26 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स (oneliners)

1. उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

उत्तर – 24 जनवरी

2. इंडिया ओपन बैडमिंटन 2024 में महिला एकल का खिताब हाल ही में किसने जीता है?

उत्तर – ताई त्युजिंग

3. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शेयर बाजार कौन से स्थान पर रहा है?

उत्तर – चौथे स्थान पर

4. हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरूआत किसके द्वारा की गई है?

उत्तर – नरेन्द्र मोदी

5. BCCI अवार्ड्स 2024 में किसे लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर – रवि शास्त्री

6. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन्हें ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित करने की घोषणा की है?

उत्तर – नवीन तिवारी और डा ऋतु करिधल को

7. केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए किस रूप को लाँच किया है?

उत्तर –  अनुवादिनी

8. हाल ही में भारत ने फ्रांस और किस अन्य देश के साथ मिलकर डेजर्ट नाइट युद्ध अभ्यास का आयोजन किया है?

उत्तर – UAE

9. हाल ही किस राज्य ने गृह ज्योति योजना षुरू की है?

उत्तर – तेलंगाना

10. ICC द्वारा घोषित ICC Men’s ODI Team of the Year 2023 का कप्तान किसे चुना गया है?

उत्तर – रोहित शर्मा

11. हाल ही में किसे 2023 के लिए पोली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर – सुभमन गिल

---Advertisement---

Related Post

1 thought on “26 January 2024 Current Affairs Hindi One Liners”

  1. After you give pdf of current affairs then provide us online test in weekly format in your website as MCQ format this is request to you.

    Reply

Leave a Comment