Daily Oneliners Current Affairs in Hindi
26 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स (oneliners)
1. उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी
2. इंडिया ओपन बैडमिंटन 2024 में महिला एकल का खिताब हाल ही में किसने जीता है?
उत्तर – ताई त्युजिंग
3. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शेयर बाजार कौन से स्थान पर रहा है?
उत्तर – चौथे स्थान पर
4. हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरूआत किसके द्वारा की गई है?
उत्तर – नरेन्द्र मोदी
5. BCCI अवार्ड्स 2024 में किसे लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – रवि शास्त्री
6. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन्हें ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित करने की घोषणा की है?
उत्तर – नवीन तिवारी और डा ऋतु करिधल को
7. केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए किस रूप को लाँच किया है?
उत्तर – अनुवादिनी
8. हाल ही में भारत ने फ्रांस और किस अन्य देश के साथ मिलकर डेजर्ट नाइट युद्ध अभ्यास का आयोजन किया है?
उत्तर – UAE
9. हाल ही किस राज्य ने गृह ज्योति योजना षुरू की है?
उत्तर – तेलंगाना
10. ICC द्वारा घोषित ICC Men’s ODI Team of the Year 2023 का कप्तान किसे चुना गया है?
उत्तर – रोहित शर्मा
11. हाल ही में किसे 2023 के लिए पोली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – सुभमन गिल
After you give pdf of current affairs then provide us online test in weekly format in your website as MCQ format this is request to you.